अब पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) के पात्र लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की जगह मिलेंगे 1.70 लाख रूपये। देखें डिटेल।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
PM Awas Scheme | प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत देश के ग्रामीण इलाकों के बेघर और कमजोर वर्गों के लिए सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब राज्य सरकार ने इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि को बढ़ाकर 1.70 लाख रुपए करने का ऐलान किया है।
इससे पहले पीएम आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपए तक की सहायता मिलती थी। यह फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लिया गया, जो गुजरात ग्रामीण विकास योजना के दृष्टिकोण को और अधिक मजबूत करता है।
राज्य सरकार ने हाल ही में इस योजना (PM Awas Scheme) में अतिरिक्त राज्य सहायता जोड़ने का फैसला किया है। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि पहले योजना के तहत कुल 1.20 लाख रुपए की राशि तीन किस्तों में दी जाती थी।
लेकिन अब निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतों, परिवहन लागत और निर्माण में आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए यह राशि 1.70 लाख तक कर दी गई है। इसमें से 98,000 रुपए की सहायता गुजरात सरकार द्वारा दी जाएगी जबकि 72,000 केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
1 लाख 70 हजार रूपये की मिलेगी सहायता
राज्य सरकार ने PM Awas Scheme सहायता राशि के वितरण की प्रक्रिया में भी सुधार किया है। अब यह भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा। इसमें पहली किस्त 30,000 रुपए आवास की स्वीकृति के समय दी जाएगी। दूसरी किस्त 80,000 रुपए निर्माण कार्य शुरू करने पर,
योजना (PM Awas Scheme) की तीसरी किस्त 50,000 रुपए छत की ढलाई के समय और चौथी यानी अंतिम किस्त 10,000 रुपए मकान निर्माण पूरा करने के बाद दी जाएगी। इस तरह कुल 1.70 लाख रुपए की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उनके अपने घर का सपना साकार हो सकेगा।
किन्हें दिया जायेगा योजना का लाभ
उक्त घोषणा फिलहाल गुजरात सरकार की ओर से की गई है, इसलिए अभी पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) ग्रामीण के तहत सिर्फ गुजरात राज्य के पात्र लाभार्थियों को ही 1.70 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
ऐसे में गुजरात ने स्पष्ट किया है कि इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC-2011) और आवास प्लस सर्वेक्षण में पात्र पाए गए हैं।
बता दें की, अन्य राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि ही लागू रहेगी, जब तक वहां की राज्य सरकार की ओर से कोई अलग घोषणा नहीं की जाती है।
योजना के बजट में 550 करोड़ रुपए का प्रावधान
राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2025-26 के बजट में पीएम आवास योजना (PM Awas Scheme) के लिए 550 करोड़ का प्रावधान किया है। इसका लक्ष्य कुल 1,10,000 लाभार्थियों को आवास सहायता प्रदान करना है। यह कदम ‘विकसित गुजरात’ के लक्ष्य की दिशा में एक बेहतर प्रयास माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों की होगी भरपूर कमाई, इंडस्ट्री लगाने पर मिलेगी 65% तक सब्सिडी
पीएम आवास योजना में कैसे करें आवेदन?
राज्य के जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना गुजरात (PM Awas Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले पात्रता सूची (PMAY पात्रता सूची 2025) की जांच करनी होगी। इसके लिए आवेदक को SECC 2011 या Awas Plus Survey में अपना नाम चेक करना होगा।
इसके बाद आवेदक को संबंधित पंचायत कार्यालय या ब्लॉक विकास अधिकारी से संपर्क करना होगा। कुछ जिलों में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसके लिए पात्र आवेदक pmayg.nic.in पोर्टल पर लॉग इन कर आवेदन सकते हैं।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
लेटेस्ट बिजनेस टेक, कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 किसानों को थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, जानें दस्तावेज एवं आवेदन की प्रोसेस…
👉ई-ट्रैक्टर खरीद पर किसानों को मिलेगी 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी और ब्याज मुक्त ऋण, देखें डिटेल
👉 किसानों को ड्रोन पर मिल रहा 60 फीसदी तक अनुदान, क्या है योजना, देखें पूरी डिटेल…
👉 किसानों के लिए सुनहरा अवसर, खेतों की सिंचाई के लिए मुफ्त में मिलेगा कृषि विद्युत कनेक्शन
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.